MI vs RCB, IPL 2021 : Virat Kohli vs Jasprit Bumrah record in IPL History| वनइंडिया हिंदी

2021-04-08 117

Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore are two top teams to watch out for in any IPL edition. With RCB led by India captain Virat Kohli and MI led by India vice-captain Rohit Sharma, it always produces some fascinating contests. In IPL 2021, it won’t be any different. Jasprit Bumrah has dismissed Kohli thrice in the IPL before, the threat posed by left-arm paceman Trent Boult is even greater. Boult might not have dismissed Kohli ever in T20 cricket, but he has had the better of him in Tests and ODIs.


विराट कोहली, दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज. निरंतरता में सबसे आगे. कोहली की बल्लेबाजी तीनों फोर्मेट में ही कमाल की है. आईपीएल के लीडिंग रन स्कोरर हैं.और हमेशा बढ़िया खेलते हैं. कोहली का बुरा दौर आता भी है तो उनके लिए पचासा मारना कोई बड़ी बात नहीं होती है. अपना लेवल ही कोहली ने इतना उंचा कर लिया है कि फैन्स हमेशा उनसे शतक की उम्मीद करते हैं. आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम है. पर खाली है तो उनके हाथ में आईपीएल की ट्रॉफी. आज तक जीत नहीं पाए हैं. व्यक्तिगत तौर पर कोहली ने कई रिकार्ड्स कायम किये हैं. पर आईपीएल ट्रॉफी जीतना सपने जैसा हो गया है. इस बार आरसीबी का पहला मुकाबला ही मुंबई इंडियंस के साथ है. कोहली अपनी टीम की अगुवाई करेंगे और जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगे.


#JaspritBumrah #ViratKohli #MIvsRCB